मां बनकर पछताई अजय की ऑनस्क्रीन पत्नी, काम मिलने में हुई दिक्कत, बोली- शर्तों पर...

2 June 2024

Credit: Kajal Aggarwal

अजय देवगन की ऑनस्क्रीन पत्नी का रोल निभा चुकीं काजल अग्रवाल, चार साल बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं. फिल्म का नाम है 'सत्यभामा'.

काजल का खुलासा

हाल ही में काजल ने साउथ इंडस्ट्री की एक इंटरव्यू में पोल खोली. काजल ने बताया कि बॉलीवुड में जब एक्ट्रेस की शादी हो जाती है, वो मां बन जाती है, तो उसे एक्शन हीरोइन या फिर रोमांटिक लीड हीरोइन का रोल ऑफर होता है.

"वहीं, अगर साउथ इंडस्ट्री की बात करें तो यहां ऐसा नहीं होता. शादीशुदा एक्ट्रेसेस और मां बनी एक्ट्रेसेस को स्टीरियोटाइप किया जाता है."

"उम्मीद करती हूं कि हम इस सोच से जल्दी रिहा होंगे. मैं देखती हूं कि सभी एक्ट्रेसेस की शादी हो रही है, बच्चे हो रहे हैं. इसका काम से क्या ही लेना-देना हो सकता है."

"हम लोगों को भी काम ऑफर होना चाहिए. हम भी मीटी रोल्स डिजर्व करती हैं. चीजें इंडस्ट्री में बदलनी जरूरी हैं.नयनतारा को देख लीजिए."

"वो दो बच्चों की मां हैं और अपनी शर्तों पर काम करती हैं. फिल्म करना पसंद करती हैं. मैं भी जब मां बनी थी तो डिलीवरी के कुछ समय बाद सेट पर थी."

"जो फिल्म अब रिलीज होने वाली है वो मैंने 4 साल पहले साइन की थी. डायरेक्टर का शुक्रिया कि उन्होंने मेरा इतने साल काम पर लौटने के लिए इंतजार किया. देखा जाए तो चीजें बदल रही हैं, लेकिन इन्हें तेजी से बदलना होगा."