बच्चा होने के बाद डिप्रेशन में अजय की ऑनस्क्रीन पत्नी, चल रहा इलाज, बोलीं- बुरा लगता है...

22 May 2024

क्रेडिट- काजल अग्रवाल

साल 2022 में एक्ट्रेस काजल अग्रवाल मां बनी थीं. बेटा 2 साल का  हो गया है, लेकिन एक्ट्रेस पोस्टपार्टम डिप्रेशन में हैं. हालांकि, उनका इलाज चल रहा है. उम्मीद है कि वो जल्दी ठीक होंगी. 

पोस्टपार्टम में काजल

आजकल काजल अपनी आने वाली फिल्म 'सत्यभामा' के प्रमोशन्स में बिजी चल रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में काजल ने मॉम गिल्ट, मां बनने और स्ट्रगल तक की कहानी बयां की है. 

काजल ने कहा- मैं देख रही थी कि बाकी के एक्टर्स अच्छा कर रहे हैं और मैंने ब्रेक लिया हुआ है. बुरा लगता है और आप इनसिक्योर भी महसूस करते हो.

"आपको डर लगता है, नर्वस महसूस करते हो, खासकर तब जब आप अपने पोस्टपार्टम डिप्रेशन में होते हो. ये सारी चीजें आप डबल इन्टेन्सिटी से महसूस करते हो."

"पर आपको इस दौरान खुद को शांत रखना बहुत जरूरी होता है. आपको खुद को समझाना होता है कि आपकी प्रायॉरिटी बाकी के कामों से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं."

"अगर आप परेशान हो तो आप थेरेपी लो. अपने लोगों से बात करो. इलाज से सब चीजें हल होती हैं. लाइफ में बैलेंस रखना बहुत जरूरी होता है."

बता दें कि काजल अग्रवाल ने साल 2020 में बिजनेसमैन गौतम किचलू संग सात फेरे लिए थे. शादी के दो साल बाद एक्ट्रेस ने बेटे का स्वागत किया.