28 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अजय देवगन और काजोल फैंस के फेवरेट कपल है. दोनों की जोड़ी 'अपोजिट अट्रैक्ट्स' का जीता-जागता उदाहरण है. चुलबुली काजोल और शांत अजय एक दूसरे को अच्छे से कॉम्प्लिमेंट करते हैं.
काजोल और अजय को फिल्म 'इश्क' के सेट पर एक दूसरे से प्यार हुआ था. आज इस पिक्चर को रिलीज हुए 27 साल हो गए हैं. ऐसे में एक्टर ने एक खास पोस्ट शेयर की है.
अजय देवगन ने फिल्म 'इश्क' के काजोल संग एक सीन और अपने घर की एक फोटो का कोलाज शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'इश्क और इश्क के 27 साल.'
एक्टर की ये क्यूट पोस्ट सोशल मीडिया यूजर्स के दिल को छू गई है. एक यूजर ने कमेंट किया, 'ये इश्क कभी खत्म नहीं होगा.' दूसरे ने लिखा, 'ये आज के दिन का सबसे प्यारा पोस्ट है जो मैंने देखा है.'
'इश्क' से पहले अजय देवगन और काजोल ने फिल्म 'गुंडाराज' और 'हलचल' में साथ काम किया था. हालांकि दोनों को प्यार 'इश्क' के सेट पर हुआ. तब से कपल साथ है.
साल 1999 में अजय देवगन और काजोल ने शादी की थी. दोनों के दो बच्चे हैं- निसा और युग. काजोल और अजय की केमिस्ट्री को एक बार फिर फिल्म 'तान्हाजी' में देखा गया था.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अजय देवगन अपनी फिल्म 'सिंघम अगेन' के सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. वहीं काजोल फिलहाल फिल्म 'महारागिनी- क्वीन ऑफ क्वीन्स' की शूटिंग में बिजी हैं.