अजय देवगन ने काजोल पर लुटाया प्यार, बताया क्यों सक्सेफुल है शादी

5 अगस्त 2023

Photos: Instagram

बॉलीवुड की टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक काजोल आज अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. 

काजोल के लिए अजय की पोस्ट 

खास मौके पर उनके चाहने वाले उन्हें बधाई संदेश और तमाम तोहफे भेज रहे हैं. अब अजय देवगन ने भी खूबसूरत मैसेज के साथ अपनी वाइफ को जन्मदिन की बधाई दी है. 

एक्टर ने ट्विटर पर काजोल को बर्थडे विश करते हुए लिखा- तारीफ करूं क्या तेरी... हैप्पी बर्थडे काजोल. 

अजय ने पोस्ट के साथ उनका और काजोल का एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपने पार्टनर के अंदर की अच्छाइयों को रिवील किया है. 

बॉलीवुड के सिंघम के मुताबिक- काजोल उनसे ज्यादा अच्छी कुक हैं. वो धैर्य से काम लेती हैं. वो अजनबियों के साथ भी बेहद सलीके से पेश आती हैं. 

काजोल के लिए अजय की पोस्ट देखने के बाद फैंस कपल पर भर-भर कर प्यार लुटा रहे हैं. एक फैन ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- पति-पत्नी में प्यार हो तो ऐसा. 

दूसरे ने लिखा- अजय परफेक्ट हसबैंड हैं, जो पत्नी की तारीफ करते हुए इतना कुछ बता दिया. कई लोग हार्ट इमोजी शेयर करके काजोल को बर्थडे विश कर रहे हैं. 

हाल ही में काजोल ने 'द ट्रायल' से ओटीटी डेब्यू किया है. सीरीज को दर्शकों को बेशुमार प्यार मिला और एक्ट्रेस की परफॉर्मेंश को खूब सराहा गया. हैप्पी बर्थडे काजोल.  

Read Next