19 Feb 2025
Credit: Ajay Devgn
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन बहुत कम सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. अजय या तो फैमिली से जुड़ी पोस्ट करते हैं या फिर काम को लेकर.
इस बार अजय ने मां वीना देवगन के लिए पोस्ट शेयर की है. दरअसल, वीना देवगन अपना 76वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.
इस मौके को और स्पेशल बनाते हुए अजय ने मां संग अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों साथ में मुस्कुराते नजर आ रहे हैं.
अजय ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- मैं इन्हें बहुत प्यार करता हूं. और ये भी मुझे बहुत प्यार करती हैं जो मेरे लिए सौभाग्य की बात है.
"मां आपकी ये मुस्कान कभी हल्की न पड़े और आपका दिल ऐसे ही हमेशा खुशियों से भरा रहे. हैप्पी बर्थडे मां. हमेशा आपसे प्यार करता रहूंगा."
बता दें कि बहुत कम ऐसा होता है, जब अजय मां के साथ अपनी कोई फोटो पोस्ट करते हों. अजय के फैन्स भी वीना देवगन को बर्थडे की बधाइयां दे रहे हैं.