9 Oct 2024
Credit: Ajay Devgn
अजय देवगन और काजोल, बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल हैं. दोनों ने कुछ समय पहले ही गोवा में एक विला खरीदा था जो 5BHK है.
बॉलीवुड सेलेब्स लग्जरियस लाइफ जीते हैं. ऐसे में अजय और काजोल ने जब ये विला खरीदा तो उन्होंने सोचा कि वो वेकेशन के लिए यहां परिवार के साथ आएंगे.
पर अब लगता है कि दोनों ने अपना मन बदल लिया है. कपल ने ये विला, रेनोवेट करवाकर किराए पर देने का ऐलान किया है. इसमें 50 हजार रुपये देकर आप एक रात के लिए रुक सकते हैं और लग्जरी का आनंद ले सकते हैं.
इसमें 5 बेडरूम्स हैं, प्राइवेट पूल है और एक एस्थेटिक गजीबो भी है. इनमें से एक बेडरूम का दरवाजा प्राइवेट गार्डन में खुलता है, जिके ठीक सामने एक वॉटर फाउनटेन भी लगा हुआ है.
ये विला, नॉर्थ गोवा में है. ग्रैंड लिविंग रूम है और घर में जगह-जगह अजय और काजोल की कुछ तस्वीरें लगी हुई हैं. पेंटिंग्स, इंटीरियर्स और शानदार क्रॉकरी भी आपको यहां मिल जाएगी.
पुर्तगाल स्टाइल में बना ये विला दो फ्लोर्स में बना है. ग्राउंड फ्लोर पर लिविंग रूम, डाइनिंग रूम और प्राइवेट पूल के अलावा 2 बेडरूम्स हैं.
इसके ऊपर फर्स्ट फ्लोर पर 3 बेडरूम हैं और वॉटर वॉल फाउनटेन है. एक पुराने जमाने का घर के अंदर कुआं भी है जिसको रीस्टोर किया गया है.
मास्टर बेडरूम में खूबसूरत वुडन बेड है, 3 सीटर लग्जरी सोफा सेट और साइड टेबल्स हैं. इसमें अक्सर ही काजोल और अजय रुकते हैं.
विला के अंदर करीब 5 बाथरूम्स हैं और 4 गाड़ियों के लिए पार्किंग मौजूद है. जाने-माने शेफ द्वारा आपको इसमें मील्स मिलेंगी.