हेडफोन पर फोन लगाकर निसा देवगन कर रही थीं बात, यूजर्स बोले- सुनाई दे रहा है...

4 SEPT

Credit: Instagram

अजय देवगन-काजोल की बेटी निसा देवगन लंबे समय बाद पैपराजी के कैमरा में कैद हुई हैं. 

निसा के पीछे पड़े ट्रोल्स

निसा एयरपोर्ट पर नो मेकअप लुक में दिखी. साथ ही उन्होंने कैजुअल लुक लिया हुआ था.

लेकिन निसा का अलग अंदाज यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच ले गया. उनका वीडियो वायरल हुआ तो कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए. 

दरअसल, निसा फोन पर बात करती हुई पैप्स के सामने से चली जा रही थीं. लेकिन उन्होंने सिर पर हेडफोन लगाया हुआ था. 

हेडफोन लगाने के बावजूद कान पर फोन लगाकर बात करना ट्रोल्स को मौका दे गया. कमेंट बॉक्स में सभी लोटपोट होते दिखे. 

यूजर्स ने लिखा- ये कौन गोला से आ रही हैं. हद हो गई. हेडफोन लगाकर ऐसे कौन फोन से बात करता है. सुनाई दे रहा है?

कई ने लिखा- क्या मतलब है... हेडफोन जॉब छोड़ दे अपनी. दूसरे ने लिखा- पैप्स को इग्नोर करने की निंजा टेक्नीक.

वहीं कई निसा की खूबसूरती पर फिदा नजर आए और लिखा- सिम्पल भी कितनी अच्छी लग रही हैं.