मशहूर एक्ट्रेस ने विवाह पंचमी पर रचाई शादी, दूल्हे संग हुई रोमांटिक, सामने आईं फोटोज

8 DEC 2024

Credit: instagram

'अजूनी' और 'जाने अनजाने हम मिले' फेम एक्ट्रेस आयुषी खुराना अब मिस से मिसेज बन चुकी हैं. आयुषी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और एक्टर सूरज कक्कड़ से शादी रचा ली है.

एक्ट्रेस ने रचाई शादी

आयुषी और सूरज की शादी बहुत ही खास दिन हुई है. कपल ने 6 दिसंबर को विवाह पंचमी के पवित्र दिन सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूजे संग रहने की कसमें खाई हैं. 

आयुषी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी की तस्वीरें शेयर करके फैंस को गुड न्यूज दी है. एक्ट्रेस ने शादी में मरून और पिंक कलर का लहंगा-चोली पहना, जिसपर हैवी वर्क हुआ है. 

एक्ट्रेस ने हैवी नेकलेस, मांग टीका, मैचिग झुमके भी पहने. लहंगे के मैचिंग का मरून चूड़ा कैरी करके अपना ब्राइडल लुक कंप्लीट किया. 

आयुषी ने अपने मेकअप को काफी सटल रखा. न्यूड लिपस्टिक, ग्लोइंग बेस, आइलाइनर और सिंपल आईमेकअप में वो काफी स्टनिंग लगीं. 

वहीं, दूल्हे राजा सूरज कक्कड़ व्हाइट शेरवानी में काफी जंच रहे हैं. उन्होंने पगड़ी लगाकर अपना लुक कंप्लीट किया. 

शादी की तस्वीरों में आयुषी अपने दूल्हे राजा संग कई रोमांटिक पोज देती नजर आ रही हैं. दोनों एक दूसरे संग काफी खुश नजर आए. 

दोनों की जोड़ी पर फैंस भी प्यार लुटा रहे हैं. कमेंट सेक्शन में न्यूलीवेड कपल को फैंस से ढेर सारी गुड विशेज मिल रही हैं.