24 May 2024
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ने अपनी लाइफ का बड़ा फैसला लिया है. शादी से पहले एक्ट्रेस ने एग्स फ्रीज करा लिए हैं.
एक्ट्रेस ने इस प्रोसेस के जरिए अपने मदरहुड को सिक्योर कर लिया है. आकांक्षा ने एग्स फ्रीज कराने की न्यूज सोशल मीडिया पर दी है.
मुंबई के अस्पताल में उनकी हाल ही में सर्जरी हुई है. मदरहुड की तरफ पहला कदम रखकर वो काफी खुश हैं.
पोस्ट में आकांक्षा ने लिखा- हां मैंने कर लिया. एग्स फ्रीज करा लिए, मदरहुड की तरफ ये मेरा पहला स्टेप है.
दूसरों की तरह मैंने भी थोड़ी दिक्कत झेली. ये मेरे लिए मुश्किल था, अभी भी कुछ और सर्जरी होनी बाकी हैं, कुछ और हफ्ते ये प्रोसेस पूरा होने में लगेंगे.
आकांक्षा ने सभी लड़कियों के नाम खास मैसेज लिखा है- आप जितना सोचती हो उससे ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो. तुम ये कर सकती हो.
वर्कफ्रंट पर आकांक्षा को 'बिग बॉस ओटीटी 2' और माइथोलॉजिकल शो 'विघ्नहर्ता गणेश' से फेम मिला. फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' से बॉलीवुड डेब्यू किया था.
आकांक्षा ने मीका सिंह के 'स्वयंवर शो' में पार्टिसिपेट कर इसे जीता था. लेकिन दोनों ने शादी नहीं की. शो खत्म होने के बाद एक दूसरे को दोस्त बताने लगे.