करोड़पति सिंगर संग स्वयंवर-टूटा रिश्ता, अब मशहूर हीरो संग रोमांटिक हुई एक्ट्रेस

4 Sept 2024

Credit: Instagram

टेलीविजन एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी कभी प्रोफेशनल, तो पर्सनल किसी ना किसी वजह से हेडलाइंस में रहती हैं.

खेसारी संग रोमांटिक हुई आकांक्षा

हाल ही में उन्होंने अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.

वहीं अब इंटरनेट पर उनका एक वीडियो गर्दा उड़ा रहा है. वीडियो में वो भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव संग डांस करती दिख रही हैं.

आकांक्षा, खेसारी संग उनके लेटेस्ट रिलीज सॉन्ग 'हल्का साउंड' पर कमर मटकाती नजर आ रही हैं.

खेसारी और आकांक्षा की केमिस्ट्री देखकर यूजर्स के होश के होड़ उड़ गए हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि ये क्या है भाई?

दूसरे ने लिखा कि 'खेसारी भाई का जलवा है.' एक अन्य यूजर ने कहा कि 'ओवर एक्टिंग ज्यादा हो गई.'

आकांक्षा की लव लाइफ की बात करें, तो वो सिद्धार्थ शुक्ला, पारस छाबड़ा जैसे एक्टर संग रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. उन्होंने सिंगर मीका सिंह संग स्वयंवर भी रचाया था, लेकिन इनका रिश्ता टूट गया.