5 May 2024
Credit: Social Media
मशहूर एक्ट्रेस अकांक्षा पुरी को हाल ही में एक फैशन इवेंट में स्पॉट किया गया. आकांक्षा ने इवेंट में अपने रैंप वॉक से खूब जलवा बिखेरा.
इवेंट में आकांक्षा का फैशन सेंस हमेशा की तरह ऑन पॉइंट दिखा. उन्होंने डीप नेक रिवीलिंग ब्लाउज के साथ फ्यूजन साड़ी पहनी.
एक्ट्रेस का इंडो-वेस्टर्न लुक कमाल का था. फ्यूजन बोल्ड साड़ी संग आकांक्षा ने बालों में कर्ली लुक देकर पोनीटेल बनाई.
कानों में झुमके और न्यूड ग्लोइंग मेकअप में आकांक्षा पुरी का लुक देखने लायक था. उनके बोल्ड और ग्लैमरस लुक पर फैंस दिल हार बैठे.
हालाकिं, कई लोगों को आकांक्षा का फ्रंट ओपन रिवीलिंग ब्लाउज पहनना ठीक नहीं लगा. रिवीलिंग ब्लाउज पहनने पर कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- साड़ी की भी धज्जियां उड़ा दीं. ये लोग कुछ भी संस्कारी नहीं रहने देंगे. दूसरे ने लिखा- क्या होगा हमारे देश का अब?
आकांक्षा पुरी की साड़ी को किसी ने कहा घटिया तो किसी ने कहा कि बाकी साड़ी कहां गई?
आकांक्षा पुरी की बात करें तो वो टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. वो 'विघ्नहर्ता गणेश' शो में पार्वती का किरदार निभा चुकी हैं. बिग बॉस ओटीटी 2 में भी दिखी थीं. हालांकि, जल्दी आउट हो गई थीं.
इसके अलावा आकांक्षा मीका सिंह के 'स्वयंवर- मीका दी वोटी' में भी दिखी थीं. वो शो की विनर रही थीं, लेकिन फिर भी दोनों ने शादी नहीं की थी.
दोनों ने कहा था कि वो पहले एक दूसरे संग वक्त बिताएंगे और फिर शादी के बारे में सोचेंगे. हालांकि, शो खत्म होने के कुछ समय बाद ही दोनों अलग हो गए. पर वो आज भी अच्छे दोस्त हैं.