खेसारी संग जिम में किया रोमांस, भड़के यूजर्स, आकांक्षा बोलीं- हम नहीं रुकेंगे... 

27 JAN

Credit: Instagram

बीते दिनों आकांक्षा पुरी का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव संग वर्कआउट कर रही थीं.

आकांक्षा ने क्या कहा

दोनों जिम में रोमांस करते हुए वर्कआउट कर रहे थे. उनकी नजदीकियां देख लोग अनकंफर्टेबल हो गए थे. दोनों को ट्रोल भी किया गया था.

अब आकांक्षा ने इस वीडियो पर चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने साफ कहा कि वो रुकने वाली नहीं हैं. उनकी कंट्रोवर्सी यूं ही चलती रहेगी.

एक्ट्रेस बोलीं- हमने लटक जईबा गाना किया था. खेसारी जी के मैनेजर ने ये वीडियो शूट किया था. लेकिन बाद में कंट्रोवर्सी से खेसारी जी साइड में खिसक गए.

मीडिया वाले उन्हें जाकर पकड़िए. बस मुझे ही बोल रहे हैं. अभी तो एक ही वीडियो वायरल हुआ है. आगे जाकर और भी चीजें वायरल होंगी.

हम लोग रुकने वालों में से नहीं हैं. आकांक्षा ने बताया उनके और खेसारी के एकसाथ 10 गाने और आने वाले हैं.

वो हंसते हुए कहती हैं- आप सोचिए 10 गाने हैं तो 10 कंट्रोवर्सियल रील हो सकती हैं. फैंस को आकांक्षा के अपकमिंग सॉन्ग का इंतजार है.

हिंदी में अपनी धाक जमाने के बाद एक्ट्रेस भोजपुरी इंडस्ट्री में धूम मचा रही हैं. खेसारी संग उनके गाने रिलीज होते ही ट्रेंड करने लगे.