आकाश-श्लोका संग आधी रात को घूमने निकले रणबीर-आलिया, फैंस बोले- पार्टी अभी बाकी है

9 Mar 2024

Credit: Yogen Shah

जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन खत्म हो चुका है.

पार्टी अभी बाकी है

पर लगता है कि अब तक अंबानी परिवार की पार्टी खत्म नहीं हुई है.

शुक्रवार रात रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को आकाश अंबानी-श्लोका मेहता के साथ स्पॉट किया गया. 

जामनगर से लौटने के बाद आकाश-रणबीर मुंबई में आलिया-श्लोका के साथ घूमने निकले. 

अंबानी और कपूर्स की फोटोज-वीडियोज सामने आए हैं. इन तस्वीरों और वीडियोज में ड्राइविंग सीट पर मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और उनके बगल में रणबीर बैठे दिख रहे हैं.

वहीं पिछली सीट पर आलिया, श्लोका मेहता के साथ बैठी दिख रही हैं.

आकाश, श्लोका, रणबीर और आलिया को साथ देखकर फैंस का कहना है कि इनकी पार्टी अभी बाकी है. बता दें कि आकाश-रणबीर अच्छे दोस्त हैं.

अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में रणबीर-आलिया ने आकाश-श्लोका के साथ धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस भी दी थी.