बिन शादी हुईं प्रेग्नेंट-कराया अबॉर्शन? पवन सिंह की पत्नी के आरोपों पर अक्षरा ने तोड़ी चुप्पी

4 DEC 2024

Credit: Instagram

भोजपुरी सिनेमा की हिस्ट्री में पवन सिंह और अक्षरा सिंह के अफेयर की खूब चर्चा होती हैं, वहीं कई आरोप भी लगाए जाते हैं. इन पर सिंगर-एक्ट्रेस ने जवाब दिया. 

अक्षरा ने तोड़ी चुप्पी

अक्षरा सिंह पर पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने आरोप लगाए थे कि एक्टर के शादीशुदा होने के बावजूद अफेयर किया, प्रेग्नेंट हुईं और अबॉर्शन भी कराया. 

इन सभी आरापों पर अक्षरा ने बेहद दुख जताया और कहा कि मैं चुप थी क्योंकि एक लड़की की बात है, तब भी जब शादी हो रही थी और आज भी जब सवाल उठ रहे हैं, लेकिन अब जवाब देना पड़ेगा. 

अक्षरा बोलीं- ज्योति ने मुझे कॉल कर के कहा था कि आप हमारे लिए गवाही देंगी क्या? मुझे उनसे बहुत संवेदना है. मैं जानती हूं उनका दर्द, जिस चीज से वो गुजरी हैं. 

अक्षरा ने बताया कि ये तब की बात है जब ज्योति ने पवन से तलाक का केस फाइल किया था, दोनों की बातचीत हुई थी, और उस कॉल की रिकॉर्डिंग किसी ने लीक की. 

2018 के बाद उनका पवन से कोई लेनादेना नहीं रहा. वो इस मैटर पर बात तक करना पसंद नहीं करती हैं. हालांकि उनपर लांछन कई लगे लेकिन वो ज्योति की इज्जत का ख्याल कर चुप रहीं.

अक्षरा बोलीं- प्रेग्नेंसी के आरोप से मुझे दुख हुआ, मैं आपकी दशा समझ रही हूं लेकिन आप अपनी न्याय की उम्मीद में एक लड़की पर आरोप लगा रही हैं. 

इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी उनसे कुछ कहा है, आप ऐसा करके मुझे अंत की ओर धकेलना चाहते हैं. वो चाहते हैं कि मैं सुसाइड कर लूं, इससे ज्यादा और क्या होगा.  

अक्षरा ने आगे अपना दर्द बताते हुए कहा कि मेरे पिता से इस बारे में सवाल किया गया, सोचिए कितनी शर्मिंदगी हुई होगी. पैसा लेकर भाग गई, धोखा दिया तमाम आरोप लगाए. 

लेकिन मेरे पापा ने मुझे कहा कि तुम घबराना नहीं, इज्जत का भी मत सोचना,  इतने लांछन लगाए हैं अब क्या बचा? तुम्हारे मां-बाप तुम्हारे साथ हैं, बस ये याद रखना.

अक्षरा ने आगे कहा कि सबके नजर में बेदाग रहें ये मुमकिन नहीं है. वो भी एक महिला हैं तो क्या कहें, अगर ये किसी और ने कहा होता तो हम जवाब देते. वो भी कहीं ना कहीं सह ही रही हैं.

बता दें, अक्षरा-पवन सिंह की बात शादी तक पहुंच चुकी थी लेकिन एक्ट्रेस के मुताबिक वो उनसे कॉन्ट्रैक्ट साइन करा कर रिश्ता बनाना चाहते थे, जो उन्हें मंजूर नहीं था.