'बाबू तो काबू से बाहर हैं' भोजपुरी एक्टर्स पर अक्षरा का तंज, कास्ट‍िंग काउच की खोली पोल

24 FEB

Credit: Instagram

एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर कई खुलासे किए हैं.

अक्षरा ने खोली पोल

एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया भोजपुरी इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच होता है? इस पर अक्षरा ने बताया कि जिसका मन होता है वो समझौते के लिए तैयार रहता है.

कोई जबरदस्ती कुछ करवा नहीं सकता. एक्ट्रेस का मानना है कि भोजपुरी इंडस्ट्री में कॉम्प्रोमाइज नहीं होता, बल्कि प्यार होता है.

वो कहती हैं- हर महीने 20 बार प्यार होता है. फिर चेंज होता है फिर लड़कियां गलत हो जाती हैं. यहां सबके दिलों में भरपूर प्यार है. भावनाएं भरी हुई हैं.

''सब प्यार करने के लिए आगे रहते हैं. बेचारी लड़कियां सोचती हैं वो मुझे प्यार कर रहा है, लेकिन बाबू तो काबू से बाहर है.''

भोजपुरी गानों की अश्लीलता पर भी अक्षरा ने रिएक्ट किया है. उनसे पूछा गया क्यों एक्ट्रेसेस की नाभि को लिरिक्स में फोकस किया जाता है.

एक्ट्रेस ने कहा- गलतियां मुझमें भी रही हैं. शुरुआत में ऐसे बहुत से गाने मैंने भी किए हैं. पटना से होने के नाते मुझे भी कुछ शब्द समझ नहीं आते थे.

अभी भी मुझे कई शब्द समझ नहीं आते. नाभि पर ये लोग जाते हैं क्योंकि चंद ऑडियंस को ये सब अट्रैक्ट करता है.

वो भी आर्टिस्ट पर डिपेंड करता है, उसे ये अपने गाने में चाहिए या नहीं. आर्टिस्ट ही चूज करते हैं, इसमें राइटर की गलती नहीं है.