30 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी शो 'पंड्या स्टोर' फ़ेम एक्टर अक्षय खरोडिया ने दिल दुखाने वाली खबर शेयर की है. एक्टर ने ऐलान किया है कि वो और उनकी पत्नी दिव्या पुनेथा अलग हो रहे हैं.
अक्षय ने सोशल मीडिया पर पत्नी दिव्या और बेटी रूही संग कुछ तस्वीरें डाल फैंस को ये बुरी खबर सुनाई है. एक्टर ने कहा की काफी बातचीत करने के बाद उन्होंने पत्नी संग मिलकर ये फैसला किया है.
अक्षय ने सोशल मीडिया पर पत्नी दिव्या और बेटी रूही संग कुछ तस्वीरें डाल फैंस को ये बुरी खबर सुनाई है. एक्टर ने कहा कि ये उनके और दिव्या के लिए बेहद मुश्किल फैसला था.
एक्टर ने अपनी पोस्ट में लिखा की दिव्या और उनके पास बेटी रूही के रूप में एक तोहफा है. दोनों अलग होने के बाद भी बच्ची का ख्याल साथ ही रखेंगे.
उन्होंने लिखा- ये हमारे परिवार के लिए आसान फैसला नहीं है. हम आपसे इस मुश्किल वक्त में समझ, दयालुता और प्राइवेसी की मांग करते हैं.
एक्टर का कहना ये भी है कि उनके और दिव्या के रिश्ते को उनके प्यार और साथ बीती यादों के लिए याद किया जाए न कि उनके अलग होने के लिए.
अक्षय खरोडिया और दिव्या पुनेथा के तलाक की खबर सुनकर फैंस काफी परेशान हो गए हैं. यूजर्स एक्टर से सवाल कर रहे हैं कि आखिर उन्होंने ये फैसला क्यों लिया.
अक्षय खरोडिया को अपने शो 'पंड्या स्टोर' के लिए जाना जाता है. इन दिनों उन्हें सीरियल 'सुहागन' में वेदांत का किरदार निभाते देखा जा रहा है.