25 Sept
Credit: Instagram
अक्षय कुमार के साथ सौगंध फिल्म में नजर आईं शांति प्रिया 30 साल बाद कमबैक के लिए तैयार हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी.
शांति को लेकर अफवाह थी कि वो जल्द ही बिग बॉस रिएलिटी शो का हिस्सा बनी दिखाई देंगी. लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है.
एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर सभी बातों का खुलासा किया और गुड न्यूज भी शेयर की. एक्ट्रेस ने बताया कि वो सलमान खान के शो का हिस्सा नहीं बनेंगी.
शांति ने लिखा- सभी को नमस्ते, मुझे उम्मीद है कि आपको ये मैसेज अच्छे तरह से मिले. मैं आपका एक पल एक अफवाह का खंडन करने के लिए लेना चाहती हूं.
मेरे बारे में कहा जा रहा है कि मैं बिग बॉस 18 में एक पार्टिसिपेंट की तरह शामिल होने वाली हूं. ऐसा नहीं है. मैं इसका हिस्सा नहीं बनूंगी.
मैं अपने फैंस के प्यार और सपोर्ट का शुक्रिया अदा करती हूं लेकिन ये शो मेरे लिए नहीं है. मैं इस साल दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हूं. मेरा भरोसा कीजिए मैं आपको निराश नहीं करूंगी.
ये पोस्ट कर शांति प्रिया ने बता दिया कि वो बिग बॉस से तो नहीं लेकिन अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स से जरूर कमबैक करने वाली हैं.
शांति प्रिया की आखिरी फिल्म इक्के पे इक्का थी, जो 1994 में आई थी. इसके बाद से उन्होंने कमबैक के लिए खूब पापड़ बेले लेकिन तब कुछ हो नहीं पाया था.
शांति ने शादी के बाद फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया था. एक्टर पति सिद्धार्थ रे का शादी के 5 साल बाद दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. कपल के दो बच्चे हैं.