अक्षय ने दी दूसरे बच्चे की सलाह, भारती ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद, पति से कहा- रेडी रहो

16 Aug 2024

Credit: Instagram

अक्षय कुमार फिटनेस फ्रीक हैं. वो कईयों के रोल मॉडल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं वो खुद किसकी फिटनेस को देखकर दंग हैं?

भारती को अक्षय की सलाह

लाफ्टर शेफ शो में अक्षय ने बताया वो भारती के ट्रांसफॉर्मेशन से इंप्रेस्ड हैं. कुकिंग-कॉमेडी शो में एक्टर फिल्म 'खेल खेल में' का प्रमोशन करने आए थे.

शो का एक क्लिप वायरल हो रहा है इसमें अक्षय भारती की फिटनेस की सराहना करते हुए उन्हें दूसरा बच्चा करने की सलाह देते हैं.

अक्षय ने कहा- मैं तुझे देखकर बड़ा इंप्रेस हूं. एक पूरा भारती निकल गया तेरे अंदर से, पता नहीं कहां गया. लेकिन बहुत बढ़िया.

अपनी तारीफ सुन भारती खुश हो जाती हैं. वो कहती हैं- पता नहीं पाजी, काम भी करती रही, फिर बेबी हुआ और सारी चर्बी निकालकर ले गया.

''उसके बाद से मैं मोटी ही नहीं हो रही. खेल खेल में हो गया पाजी.'' इसका फिर अक्षय ने मजेदार जवाब दिया.

वो बोले- नहीं एक बार और शुरू करो. अक्षय कुमार की बात सुनकर भारती उनके पैर छूने की कोशिश करने लगती हैं. तभी एक्टर रोक लेते हैं.

भारती हर्ष को फिर से बच्चा करने के लिए रेडी रहने को कहती हैं. कहती हैं- मोमबत्तियां जला दे. कैंडल फैला दे. मैं आ रही हूं.

वैसे अक्षय ने भारती के दिल की बात बोल दी. कॉमेडियन कई दफा दूसरा बच्चा करने की ख्वाहिश सरेआम रख चुकी हैं.