27 जुलाई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ अफ्रीका में छुट्टियां मना रहे हैं. कपल ने तंजानिया से अपनी एक मजेदार वीडियो शेयर की है.
वीडियो में दोनों को तंजानिया के ट्रेडिशनल डांस रितूंगा को करते देखा जा सकता है. ट्विंकल और अक्षय यहां एक लोकल ग्रुप के साथ कदम से कदम मिला रहे हैं.
'ओमाहे' नामे के लोकल ग्रुप के साथ ट्विंकल और अक्षय की जोड़ी डांस करती दिख रही है. दोनों को अपना वक्त एन्जॉय करते और दुनिया को भुलाकर नाचते देखा जा सकता है.
ट्विंकल खन्ना ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'अपने कदम चला रहे हैं और अपनी आत्मा की मसाज कर रहे हैं. ओमाहे एक लोकल ग्रुप है, जिसके साथ हमने डांस किया.'
'उन्होंने अपने पंखों, स्किन और सिसल फाइबर से बढ़िया इंस्ट्रूमेंट बनाए थे. हमने ट्रेडिशनल डांस रितूंगा का अपना वर्जन परफॉर्म किया. आपको क्या लगता है किसने अच्छा डांस किया मैंने या मिस्टर के ने?'
यूजर्स ने इस वीडियो पर कई मजेदार कमेंट किए हैं. एक ने लिखा, 'चांदनी चौक टू अफ्रीका.' दूसरे ने लिखा, 'टीना आप अच्छा डांस करती हो, मिस्टर के के लिए तो ये एक और फिल्म जैसा है.'
एक और यूजर ने कमेंट किया, 'ऐ राजू क्या कर रहा है तू?' कई यूजर्स ने ट्विंकल और अक्षय की जोड़ी को बेस्ट भी बताया है. फैंस दोनों सितारों की मस्ती को पसंद कर रहे हैं.
इससे पहले अक्षय कुमार ने तंजानिया में की अपनी सफारी से एक वीडियो शेयर किया था. इसमें अफ्रीकी हाथी को देखा जा सकता था, जो कमाल था.
जल्द अक्षय कुमार को फिल्म 'खेल खेल में' देखा जाने वाला है. इसमें उनके साथ तापसी पन्नू और वाणी कपूर नजर आएंगी. इसके अलावा एक्टर 'जॉली एलएलबी 3' का भी हिस्सा हैं.