'केसरी 2' से क्रांति करने को तैयार अक्षय कुमार, जल्द आएगा टीजर, किया ऐलान

22 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अक्षय कुमार अपनी 2019 में आई फिल्म 'केसरी' का सीक्वल लेकर आने को तैयार हैं. उन्होंने शनिवार को अपनी पोस्ट के जरिए इसका ऐलान किया.

अक्षय कुमार ने किया ऐलान

अक्षय कुमार ने ऐलान किया है कि वो जल्द 'केसरी 2' लेकर आ रहे हैं. पिक्चर का ऐलान करते हुए उन्होंने एक वीडियो शेयर की है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये दर्दनाक कहानी होने वाली है.

वीडियो में लाल ईटों से बनी दीवार पर गोलियां चलाई जा रही हैं. इससे खून भी बह रहा है. इसमें लिखा आता है- साहस के रंगों से बनी एक क्रांति. जिसका मतलब है कि फिल्म किसी क्रांति पर आधारित होगी.

अक्षय कुमार ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'कुछ लड़ाइयां हथियारों से नहीं लड़ी जातीं.' इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 'केसरी चैप्टर 2' का टीजर 24 मार्च को आएगा.

ये फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ एक्टर आर माधवन और अनन्या पांडे काम कर रहे हैं. 

'केसरी 2' के डायरेक्टर करण सिंह त्यागी हैं. करण जौहर और अक्षय कुमार मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. फैंस 'केसरी 2' देखने के लिए बेताब हैं.

फिल्म 'केसरी' की बात करें तो ये 21 मार्च 2019 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने भारत में लगभग 150 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. फिल्म हिट थी.