अक्षय कुमार के दादा से है केसरी 2 का नाता, गुस्से में बनाई फिल्म, किया पार्ट 3 का ऐलान

03 April 2025

Credit: Social Media

अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' का क्रेज इन दिनों हर किसी के सिर चढ़ा हुआ है. फिल्म के लिए लोग काफी एक्साइटेड हैं जो उनके टीजर पर मिले रिएक्शन से नजर आ रहा है.

अक्षय की 'केसरी चैप्टर 2'

हाल ही में इसका ट्रेलर भी रिलीज किया गया जिसमें ऑडियंस को जलियांवाला बाग की अनसुनी कहानी की एक झलक दिखाई गई. फिल्म में अक्षय के खिलाफ आर.माधवन खड़े नजर आए.

मुंबई में ट्रेलर लॉन्च के दौरान 'केसरी 2' की कास्ट और मेकर्स ने मीडिया से बातचीत की. अक्षय ने भी अपने किरदार और केसरी के अगरे सीक्वल का खुलासा किया.

अक्षय ने बताया कि वो 'केसरी 3' भी बनाना चाह रहे हैं. वो तीसरे पार्ट में सरदार हरि सिंह नलवा की कहानी को दिखाएंगे. उन्होंने आगे 'केसरी 2' फिल्म करने की वजह भी शेयर की. एक्टर ने बताया कि उनका जलियांवाला बाग से गहरा नाता है.

अक्षय ने कहा, 'हमें अब केसरी 3 की तैयारी करनी चाहिए. हम आज सुबह ही इस बारे में बात कर रहे थे. हम सोच रहे हैं कि उसे हरि सिंह नलवा पर बनाएं. क्या कहते हैं आप सब? पंजाब का रूप दिखाएंगे सभी को.'

अक्षय ने आगे अपने जन्म के बारे में भी खुलासा किया. उन्होंने कहा कि गूगल पर लिखा है कि उनका जन्म अमृतसर में हुआ है. जबकि वो पुरानी दिल्ली में पैदा हुए हैं. उनके पिता का जन्म अमृतसर में हुआ था.

अक्षय ने बताया कि उनके दादा ने उस हत्याकांड को अपनी आंखों से देखा था. ये फिल्म उनके लिए काफी पर्सनल और जरूरी है. एक्टर ने आगे ये भी कहा कि उन्होंने इस फिल्म को बहुत गुस्से में बनाया है.

बात करें अक्षय की केसरी चैप्टर 2 की, तो इस फिल्म में अनन्या पांडे भी नजर आने वाली हैं. उनकी फिल्म को करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है और करण जौहर इसके प्रोड्यूसर हैं. फिल्म 18 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज होगी.