'दर्द होता है मगर...', लगातार फ्लॉप फिल्में दे रहे अक्षय, असफलता पर तोड़ी चुप्पी

24 जुलाई 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक वक्त था जब अक्षय कुमार बॉलीवुड में एक के बाद एक हिट फिल्में दे रहे थे. इंडस्ट्री में उनके सक्सेस की बराबरी अच्छे अच्छे नहीं कर पा रहे थे. लेकिन अब चीजें बदल गई हैं.

अक्षय ने कही ये बात

पिछले तीन सालों में अक्षय कुमार कई फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं. साल 2023 उनके लिए काफी खराब बीता था. वहीं 2024 की शुरुआत भी एक्टर के लिए ढीली रही है.

एक्टर की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' फ्लॉप साबित हुई थी. तो वहीं हालिया रिलीज 'सरफिरा' ने भी खास कमाई नहीं की. अब अक्षय ने अपनी फ्लॉप होती फिल्मों पर बात की है.

फोर्ब्स इंडिया संग बातचीत में अक्षय ने कहा, 'हर फिल्म के पीछे बहुत सारा खून, पसीना और पैशन होता है. फिल्मों को यूं फेल होते देखना दिल तोड़ देता है.'

'लेकिन आपको अच्छी चीजों की ओर अपना ध्यान करना ही पड़ता है. हर फेलियर आपको सफलता का महत्व समझाता है और उसके लिए आपकी भूख को और बढ़ा देता है.'

'जाहिर है कि उसकी वजह से आपको दर्द होता है और उसका असर आपके ऊपर होता है. मगर उससे फिल्म की किस्मत नहीं बदलती. ये कुछ ऐसा नहीं है जिसे कंट्रोल किया जा सके.'

'आप अपनी मेहनत को, गलतियों को कंट्रोल कर सकते हैं और अपना सबकुछ नई फिल्म को दे सकते हैं. यही मैं करता हूं. अपनी एनर्जी वहां लगाता हूं जहां वो मायने रखती है.'

अक्षय कुमार ने माना कि कोविड के बाद से फिल्म इंडस्ट्री के डाइनैमिक्स बदल चुके हैं. ऑडियंस सिनेमा जाने में सिलेक्टिव हो गई है. ऐसे में अक्षय कुमार बहुत सोच-समझकर अपनी फिल्मों को चुनते हैं.