बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में, पर अक्षय नहीं करेंगे समझौता, बोले- मूवी चले ना चले मैंने...

27 MARCH 2024

Credit: Instagram

एक वक्त था जब अक्षय कुमार की फिल्में रिलीज होते ही छप्परफाड़ कमाई करती थीं. लेकिन कुछ समय से उनकी फिल्में चल नहीं रही हैं.

फ्लॉप पर क्या बोले अक्षय?

वो बैक टू बैक फ्लॉप दे रहे हैं. उनकी सेल्फी, मिशन रानीगंज जैसी बड़ी फिल्में टिकट खिड़की पर औंधे मुंह गिरी.

फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के ट्रेलर रिलीज इवेंट में एक्टर से उनकी फ्लॉप फिल्मों पर सवाल किया गया.

उन्होंने कहा वो अपनी हर मूवी को सक्सेसफुल बनाने की पूरी कोशिश करते हैं. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का क्या होगा ये उनके हाथ में नहीं.

एक्टर ने कहा- हम हर तरह की फिल्म की सक्सेस की कोशिश करते हैं. मैं एक ही जोनर की मूवीज पर टिका नहीं रहता.

एक से दूसरे जोनर की मूवीज में स्विच करता रहता हूं. भले ही वो फिल्म चले या ना चले. मैंने ऐसे ही हमेशा काम किया है.

मैं आगे भी ऐसा ही करता रहूंगा. कभी सोशल ड्रामा, कभी कॉमेडी तो कभी एक्शन फिल्में. मैं हमेशा अलग टाइप की मूवीज करता रहूंगा.

लोग कहते हैं- सर आजकल कॉमेडी-एक्शन बहुत चल रहा है. मैं बस एक्शन ही नहीं करूंगा. एक ही चीज करने से मैं बोर हो जाऊंगा.

अक्षय ने याद किया जब उनकी 16 फिल्में लगातार पिटी थीं. वो कहते हैं- मैंने फ्लॉप पहले भी देखी हैं. लेकिन मैं खड़ा रहा और मेहनत करता रहा, अभी भी करता रहूंगा.

मूवी बड़े मियां छोटे मियां के लिए हमने काफी मेहनत की है. अब रिजल्ट देखने की बारी है. उम्मीद है ये मूवी हमारे लिए गुडलक लाएगी.