'मेरी ट्रॉफी वाइफ...', एक्टिंग छोड़ राइटर बनीं ट्विंकल, जीता अवॉर्ड, अक्षय ने कर दी खिंचाई

9 DEC 2024

Credit: Instagram

ट्विंकल खन्ना सालों पहले अक्षय कुमार से शादी के बाद एक्टिंग करियर छोड़ राइटर बन चुकी हैं, वो बुक ऑथर भी हैं. 

ट्रॉफी वाइफ हैं ट्विंकल

हाल ही में ट्विंकल ने अपनी बुक वेलकम टू पैराडाइज के लिए क्रॉसवर्ड बुक अवार्ड 2024 के पॉपुलर फिक्शन कैटेगरी में अवॉर्ड जीता, ये देख अक्षय बेहद खुश हुए. 

पत्नी की अचीवमेंट्स से गदगद अक्षय कुमार ने जहां ट्विंकल की तारीफ की, वहीं उनकी खिंचाई भी कर दी. 

अक्षय ने ट्विंकल की पोस्ट को रीपोस्ट किया, जिसमें वो गर्व से अपनी ट्रॉफी पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं.

अपने ह्यूमर का टच देते हुए अक्षय ने फोटो को कैप्शन दिया, "मेरी ट्रॉफी वाइफ... सही में. 

लाफिंग इमोजी के साथ आगे लिखा- लेकिन वो अपनी अचीवमेंट्स खुद कमाती है. मुझे अपने क्रॉसवर्ड पॉपुलर चॉइस अवॉर्ड विजेता पर बहुत गर्व है.

बता दें, ट्रॉफी वाइफ एक स्लैंग है, जिसका मतलब है- वो पत्नी होती है जिसे पति के लिए स्टेटस सिंबल माना जाता है. 

ट्विंकल और अक्षय के बीच अक्सर ही ऐसा फन बैंटर चलता रहता है, जहां दोनों एक दूसरे की फोटोज पोस्ट कर खिंचाई करते हैं. 

ट्विंकल अपने टू-द-पॉइंट ओपिनियन्स के लिए जानी जाती हैं, इससे पहले वो मिसेज फनीबोन्स नाम की बुक भी लिख चुकी हैं, जो खूब बिकी थी.