अंबानी के जश्न में पत्नी ट्विंकल का पर्स लेकर घूमे अक्षय, फैंस इंप्रेस, बोले- पति हो तो ऐसा...

16 July 2024

Credit: Social Media

सितारों से सजी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में हर किसी की नजरें अक्षय कुमार को ढूंढ रही थीं. अक्षय शादी में तो नहीं दिखे, लेकिन उन्होंने रिसेप्शन में शामिल होकर सभी को खुश कर दिया. 

अक्षय पर फिदा फैंस

अंबानी परिवार के जश्न के आखिरी दिन अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना संग पहुंचकर न्यूलीवेड कपल को बधाई दी. 

जश्न से अब अक्षय और ट्विंकल का एक एडोरेबल वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने फैंस को खुश कर दिया है. 

अनंत-राधिका के रिसेप्शन में अक्षय कुमार अपनी डार्लिंग वाइफ ट्विंकल का हैंड बैग पकड़े नजर आए.

भरी महफिल में वाइफ का पर्स कैरी करने पर लोग अक्षय की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- मर्द को कभी भी पत्नी का पर्स कैरी करने से हिचकना नहीं चाहिए. अक्षय ने दिल जीत लिया. 

दूसरे यूजर ने लिखा- अक्षय जितने प्यार से वाइफ का पर्स पकड़े हुए हैं वो देखकर उनपर दिल आ गया.

वहीं, अंबानी के फंक्शन में फाइनली अक्षय को देखकर उनके फैंस खुशी से गदगद हो गए हैं. फैंस का कहना है कि वो इसी मोमेंट का इंतजार कर रहे थे.

बता दें कि अक्षय कुमार को कोविड हुआ था, इसी कारण वो अनंत-राधिका की शादी में शामिल नहीं हो पाए थे. लेकिन अब उन्हें ठीक देखकर फैंस भी खुश हैं.