सास की फिल्म देखने पहुंचे अक्षय, बीवी ने किया परेशान, बोले- बार-बार कोहनी... 

24 अक्टूबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

23 अक्टूबर की शाम डिंपल कपाड़िया और ट्विंकल खन्ना के लिए काफी बड़ी थी. मुंबई के MAMI फिल्म फेस्टिवल 2024 में उनकी फिल्म 'हो नोनी गो' का प्रीमियर हुआ.

बीवी से परेशान हुए अक्षय

ट्विंकल खन्ना के प्रोडक्शन में बनी और डिंपल कपाड़िया स्टारर इस फिल्म को देखने और बीवी और सास को सपोर्ट करने इवेंट में सुपरस्टार अक्षय कुमार भी पहुंचे थे.

इवेंट के दौरान सवाल-जवाब का सेशन में रखा गया. ऐसे में अक्षय कुमार ने मौका देख पत्नी ट्विंकल खन्ना से चुटकी ली. साथ ही उन्हीं से उनकी शिकायत भी की.

एक्टर ने सेशन के दौरान सवाल किया, 'हैलो, ये मेरी बीवी की फिल्म है. मेरा सवाल प्रोड्यूसर से है- पिक्चर का अगला शो कब है?'

'क्योंकि मैं फिल्म ठीक से देख नहीं पाया हूं. मेरी बीवी मेरे बगल में बैठी थी और बार-बार कोहनी मार के कैसी लग रही है फिल्म, कैसी लग रही हैं फिल्म कर रही थी.'

'तो मैं नहीं देख पाया हूं तो अगला शो कब है? मुझे पूरी फिल्म देखनी है.' अक्षय की बात सुन सभी हंसने लगे. इसपर एक प्रोड्यूसर ने जवाब दिया कि ट्विंकल भी फिल्म की प्रोड्यूसर हैं, तो वो घर पर इस पिक्चर को देख सकते हैं.

इसपर एक्टर बोले, 'पूछ लीजिए. वहीं है मेरी बीवी. कि कितनी कोहनियां मारी हैं कि कैसी है मेरी फिल्म.' फिल्म को 'गो नोनी गो' को ट्विंकल ने लिखा भी है.

इस पिक्चर में डिंपल कपाड़िया के साथ अथिया शेट्टी, रोहन मेहरा, मानव कौल और आयशा रजा ने काम किया है.