फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अक्षय कुमार की हीरोइन रहीं फरहीन प्रभाकर आपको याद हैं? दोनों ने साथ में 'नजर के सामने' और 'दिल की बाजी' जैसी फिल्मों में काम किया था.
क्यों एक्ट्रेस ने किया फैसला?
फरहीन की डेब्यू फिल्म 'जान तेरे नाम' थी. इसमें वो रोनित रॉय संग दिखीं. उन्हें माधुरी दीक्षित की हमशक्ल भी कहा जाता था.
अब फरहीन प्रभाकर 50 साल की हो चुकी हैं. उम्र के साथ उनके लुक्स और उनकी जिंदगी दोनों ही एकदम बदल गए हैं.
फरहीन ने पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर से शादी की थी. दोनों के दो बेटे हैं. अपने नए इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि ऐसा उन्होंने क्यों किया.
वो कहती हैं, 'मैं जब 15-16 साल की थी तभी मुझे लगता था कि मैं हिंदू से शादी करूंगी. क्योंकि मैं उन्हें दिखाना चाहती हूं कि मैं वो करती हूं, जो मैं चाहती हूं.'
'जब मैंने अपने पति से शादी की तो मैंने उन्हें ये बताया था. क्योंकि मेरे पिता की तीन पत्नियां थीं. घर के अंदर वो देखने के बाद मैंने सोचा अरे बाबा मुसलमानों पर भरोसा नहीं है.'
फरहीन प्रभाकर कहती हैं कि उन्हें बहुत धार्मिक लोगों से एलर्जी है. जो लोग अपने धर्म को लेकर बहुत कट्टर होते हैं वो उन्हें पसंद नहीं हैं. उनके साथ एक्ट्रेस का दम घुटता है.
'जब कट्टर लोगों को देखती हूं तो मैं उनसे दूर भागती हूं. मुझे घबराहट होती है. मुझे वो फीलिंग अच्छी नहीं लगती अगर कोई बहुत प्रेशर डालता है धर्म के ऊपर.'
उन्होंने कहा, 'मैं सोचती थी कि मैं क्या करूं. तो मैंने किताबें पढ़नी शुरू कीं. मैंने पढ़ा कि असल में जिंदगी क्या है. कहां से आता है धर्म. तब मैं आध्यात्म की राह पर चली.'