8 APRIL 2024
Credit: Instagram
अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के प्रमोशन में बिजी हैं. पहली बार वो और टाइगर श्रॉफ स्क्रीन शेयर करेंगे.
यूट्यूबर Ranveer Allahbadia के पॉडकास्ट में अक्षय ने करियर और पर्सनल लाइफ पर ढेरों बात की.उन्होंने क्रेजी फैंस से जुड़ा एक किस्सा भी बताया.
वो कहते हैं- एक बार मैं बहुत सारे लोगों से हाथ मिला रहा था. अचानक से मैंने देखा कि मेरे हाथ से खून बह रहा था.
फिर मुझे एहसास हुआ कि उन लोगों में से एक फैन के नाखूनों के बीच में ब्लेड फंसा हुआ था.
इसलिए जब मैं सबसे हाथ मिला रहा था. उन्होंने उस अवसर का फायदा उठाया और मेरी हथेली काट दी.
अक्षय ने ऐसी घटना की निंदा करते हुए कहा- ये पागलपन है जो वो करते हैं. मुझे नहीं पता क्यों वो लोग ऐसा करने पर मजबूर होते हैं.
वर्कफ्रंट पर एक्टर की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. दोनों एक्टर्स ने दमदार स्टंट और एक्शन किया है.
अक्षय की बैक टू बैक कई फिल्में पिटी हैं. इसलिए उन्हें इस मूवी से ढेरों उम्मीदें हैं. देखना होगा वो और टाइगर क्या धमाल मचाते हैं.