'सरफिरा' में देना था इमोशनल सीन, अक्षय ने याद की पिता की मौत, बोले- आंसू असली हैं

12 जुलाई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' थिएटर में रिलीज हो गई है. फिल्म के एक इमोशनल सीन को लेकर एक्टर ने एक इंटरव्यू में बात की है.

फिल्म में अक्षय ने बहाए आंसू

फिल्म में अक्षय कुमार के किरदार के पिता की मौत हो जाती है. एक्टर ने बताया कि इस सीन को करने के लिए उन्होंने अपने पिता के निधन के दिन को याद किया था. 

Galatta Plus संग बातचीत में अक्षय कुमार ने कहा, 'फिल्म में ऐसी बहुत-सी चीजें हैं जिनसे मैं जुड़ा हुआ हूं. व किरदार अपने पिता को खो देता है. जिस ट्रॉमा से वो गुजरा...'

'जब वो सीन हो रहा था तब सच कहूं तो मैं उस ट्रॉमा में चला गया था जब मैंने अपने पिता को खोया था.'

'मैं रोने के लिए ग्लिसरीन की मदद नहीं लेता, मैं अपने इमोशन्स का इस्तेमाल कर रोता हूं. जब आप फिल्म देखोगे तो मैं सच में रो रहा हूं.'

एक्टर ने आगे कहा, 'कई बार ऐसा हुआ था जब सुधा (डायरेक्टर) ने कट कहा और मेरा सिर झुका ही हुआ था, क्योंकि मैं रो रहा था. उस इमोशन से बाहर आना मुश्किल होता है.'

'मैं दूर चला गया था. मेरे दिमाग तक उनका कट बोलना पहुंच गया है, लेकिन रियलिटी में वापस आना मुश्किल है. मैं उन्हें लंबे शॉट लेने को कहता था, क्योंकि तब मैं एक इमोशन में रह सकता था.'

इससे पहले अक्षय कुमार ने बताया था कि 'सरफिरा' की शूटिंग के शुरुआती दिनों वो खुश नहीं थे. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि डायरेक्टर सुधा उनसे क्या करवा रही हैं.

फिल्म 'सरफिरा', साउथ स्टार सूर्या की सुपरहिट फिल्म Soorarai Pottru का हिंदी रीमेक है. इसमें अक्षय के साथ राधिका मदान और परेश रावल ने काम किया है.