18 NOV 2024
Credit: Instagram
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड के मोस्ट पावरफुल और फेवरेट कपल हैं. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद है.
अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी ट्विंकल उनके काम को लेकर हमेशा बहुत ईमानदारी से फीडबैक देती हैं. उन्हें अगर कुछ पसंद नहीं आता तो वो कड़े शब्दों में निंदा करती हैं.
अक्षय बोले- मैं अपनी पत्नी को स्क्रीनिंग पर लेकर नहीं जाता, क्योंकि फिर मुझे उनके साथ बैठकर फिल्म देखनी होगी.
वो फिर मेरे कान में बोलती रहती हैं- 'घटिया सीन है, ये बेकार है.' वो कहती है कि ये बहुत बेकार है. क्लाइमैक्स बहुत लंबा है और उनका फीडबैक जारी रहता है.
पहली बार जब मैं ट्विंकल को मेरे ट्रायल के लिए लेकर गया था तब प्रोड्यूसर ने उनसे पूछा कि फिल्म कैसी लगी?
ट्विंकल ने झट से कहा- बकवास. फिर उस प्रोड्यूसर ने कभी दोबारा मेरे साथ काम नहीं किया.
हालांकि, इन सब के बावजूद अक्षय ने अपनी पत्नी ट्विंकल की ईमानदारी की तारीफ की. पत्नी की तारीफ में अक्षय बोले- लेकिन जिस तरह वो अपने मन की बात कह देती हैं उससे मुझे जलन होती है.
उन्हें जब भी कोई चीज पसंद आती है, तो वे उसकी तारीफ करती हैं.
उन्हें फिल्म 'खेल खेल में' काफी अच्छी लगी थी. वो बहुत खुश थीं, भले ही वो चली नहीं, लेकिन मेरे दिल में यह एक हिट फिल्म थी.
अक्षय कुमार की बात करें तो उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. वो जल्द ही फिल्म हाउसफुल 5, जोली एलएलबी 3, स्काई फोर्स समेत कई दूसरी फिल्मों में दिखाई देंगे.