19 JAN
Credit: Insta/Yogen Shah
19 जनवरी की रात बिग बॉस 18 का फिनाले है. सेट पर फिल्म स्काई फोर्स की टीम प्रमोशन के लिए आई थी.
दोपहर के वक्त अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया को सेट पर पैप्स ने कैप्चर किया था. लेकिन फैंस को अब बड़ा झटका लगा है.
क्योंकि फिनाले नाइट में अक्षय मूवी स्काईफोर्स को प्रमोट करते नहीं दिखेंगे. मालूम पड़ा है अक्षय बिना शूटिंग किए सेट से निकल गए हैं.
आज तक को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सलमान खान के लेट होने की वजह से अक्षय कुमार को बिना शूट किए निकलना पड़ा. उनकी जगह वीर पहाड़िया ने कंप्लीट किया.
रिपोर्ट के मुताबिक, जैसा कि सभी जानते हैं अक्षय समय के पाबंद हैं वो शेड्यूल टाइम पर करीबन 2.15 बजे सेट पर पहुंचे थे.
तब तक सलमान नहीं पहुंचे थे. अक्षय ने 1 घंटे तक दबंग खान का इंतजार किया था. लेकिन इससे ज्यादा समय तक खिलाड़ी कुमार के लिए वेट करना मुश्किल था.
अक्षय को फिल्म जॉली LLB 3 की ट्रायल स्क्रीनिंग को अटेंड करना था. इसलिए वो बिना शूटिंग किए बिग बॉस के सेट से निकल गए थे.
बाद में बिग बॉस की टीम की तरफ से अक्षय कुमार को सेट पर लौटने के लिए ढेर सारी कॉल्स भी की गईं. लेकिन उन्होंने मना कर दिया.
अक्षय और सलमान ने आपस में बात की थी. अक्षय ने उन्हें अपनी कमिटमेंट के बारे में बताया. सलमान ने उनके साथ फिर कभी और शूट करने की उम्मीद जताई.
बात करें फिनाले की तो, मूवी लवयापा की स्टारकास्ट और लाफ्टर शेफ 2 के कंटेस्टेंट्स अपने प्रोजेक्ट को प्रमोट करेंगे. आमिर खान भी बेटे जुनैद संग दिखेंगे. इनपुट- सना फरजीन