25 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने मुंबई स्थित अपने दो अपार्टमेंट बेच दिए हैं. खबरों के मुताबिक, एक्टर ने बोरिवली स्थित इन लग्जरी फ्लैट को 2017 में खरीदा था.
बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार को इन अपार्टमेंट्स के लिए 6.60 करोड़ रुपये मिले हैं. बोरिवली ईस्ट के ओबेरॉय स्काइ सिटी में 34 फ्लोर की आलीशान बिल्डिंग में ये अपार्टमेंट स्थित थे.
ऑफिशियल दस्तावेज के मुताबिक, अक्षय कुमार ने इस बिल्डिंग में अपना पहला अपार्टमेंट नवंबर 2017 में 2.82 करोड़ रुपये में खरीदा था.
1080 स्क्वायर फुट में फैले इस अपार्टमेंट को 5.35 करोड़ रुपये में उन्होंने इस साल 20 मार्च को बेचा है. वहीं एक्टर ने दूसरा अपार्टमेंट 67.19 लाख रुपये में 2017 में खरीदा था.
252 स्क्वायर फुट में फैले दूसरे अपार्टमेंट को 1.25 करोड़ रुपये में अक्षय कुमार ने इस साल 20 मार्च को बेचा है. इसी के साथ एक्टर को लगभग 89 परसेंट का मुनाफा हुआ है.
ये अक्षय कुमार की इस साल की तीसरी प्रॉपर्टी डील है. उन्होंने जनवरी 2025 में मुंबई स्थित अपने एक अपार्टमेंट को 4.25 करोड़ रुपये में बेचा था.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अक्षय कुमार को फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' में देखा जाने वाला है. इसका ऐलान कुछ दिन पहले ही हुआ है. डायरेक्टर करण सिंह त्यागी इसे बना रहे हैं.