कौन हैं अक्षय कुमार की भांजी? अमिताभ के नाती संग होगा डेब्यू, तस्वीर देख भावुक हुए एक्टर

6 JAN 2024

Credit: Instagram

अक्षय कुमार को इंडस्ट्री में 3 दशक बीत चुके हैं, अब उनके परिवार की नई पीढ़ी बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने को तैयार है. 

कौन हैं सिमर?

अक्षय की भांजी सिमर भाटिया 2025 में बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. सिमर की तस्वीर न्यूज पेपर में छपी देख अक्षय बेहद भावुक हो गए. उन्होंने अपनी दिल की फीलिंग्स शेयर की. 

अक्षय ने लिखा- मुझे याद है जब मैंने पहली बार अखबार के कवर पर अपनी तस्वीर देखी थी. मुझे लगा कि यही सबसे बड़ी खुशी है. 

लेकिन आज मुझे पता है कि अपने बच्चे की तस्वीर यहां देखने की खुशी किसी भी चीज से बढ़कर है. काश मेरी मां आज यहां होतीं. 

तो ये देखकर वो कहतीं 'सिमर पुत्तर तू तां कमाल है'. मेरा आशीर्वाद है मेरा बच्चा, आसमान तुम्हारा है. 

अक्षय का ये इमोशनल पोस्ट फैंस का भी दिल जीत रहा है. कमेंट कर यूजर्स उन्हें बधाई दे रहे हैं. 

वहीं सिमर ने भी मामा के पोस्ट का रिप्लाई देते हुए स्काई फोर्स फिल्म का रिफरेंस दिया और लिखा कि, 'वो इसलिए क्योंकि आप आसमान की रक्षा कर रहे हैं. लव यू.'

बता दें, सिमर अक्षय की बहन अल्का भाटिया की बेटी हैं. सिमर भी अपने मामा की तरह बॉलीवुड में छा जाने के लिए तैयार हैं. वो बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस हैं.

सिमर श्रीराम राघवन की फिल्म इक्कीस से डेब्यू करेंगी, जहां उनके साथ अमिताभ बच्चन के नाती अग्स्त्य नंदा और जयदीप अहलावत लीड रोल में होंगे. 

फिल्म की कहानी 1971 के युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जो कि सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन को दिखाने का दावा करती है.