अक्षय की OMG 2 हुई हिट, पर दुखी है ये एक्टर, क्यों अपनी ही फिल्म देखने को तरस रहा?

23 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म को लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. 

क्यों दुखी हैं आरुष वर्मा?

ओएमजी 2 से 16 साल के आरुष वर्मा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. उनकी एक्टिंग को काफी सराहना मिल रही है. 

लेकिन फिर भी आरुष उदास हैं, क्योंकि वो चाहकर भी प्रीमियर पर फिल्म नहीं देख पाए थे. 

दरअसल, ओएमजी 2 को A सर्टिफिकेट मिला है, ऐसे में 18 से कम उम्र का होने की वजह से वो अपनी ही फिल्म देखने को तरस गए हैं. 

News 18 संग बातचीत में आरुष ने कहा- प्रीमियर के बाद मैं बहुत उदास था, क्योंकि मैं अपनी ही फिल्म नहीं देख पा रहा था. 

'फिल्म को A सर्टिफिकेट मिला है और मैं 16 साल का हूं.' लेकिन प्रीमियर के बाद आरुष ने फिल्म की पार्टी अटेंड की थी. 

इस बारे में उन्होंने कहा- हम पार्टी में गए थे. मैं वहां डायरेक्टर, अक्षय सर, पंकज सर, यामी मैम और बाकी लोगों से मिला.

'इतने बड़े स्टार्स संग रूम शेयर करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी. मैंने जब इन स्टार्स से अपने पैरेंट्स को मिलाया तो उन्होंने मेरी खूब तारीफ की.' 

अक्षय सर ने कहा- तुम फिल्म की आत्मा थे. तुम्हारे बिना हम फिल्म नहीं बना सकते थे. अगर तुम्हें कम से कम 5 इंटरनेशनल अवॉर्ड्स न मिले तो मैं अक्षय कुमार नहीं.

पंकज त्रिपाठी सर ने भी मेरे पापा से कहा- इसे इस फील्ड से निकलने मत देना. ये इसी के लिए बना है.

आरुष की बात करें तो फिल्म में वो पंकज त्रिपाठी के बेटे बने हैं. ओएमजी 2 से पहले वो म्यूजिक वीडियोज, शॉर्ट फिल्मों में दिख चुके हैं.