'मैं मरा नहीं हूं' फ्लॉप फ‍िल्मों पर बोले अक्षय कुमार, बताया कैसे-कैसे मैसेज आने लगे अब

2 Aug 2024

Credit: Akshay Kumar

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' थिएटर्स में कुछ समय पहले ही रिलीज हुई थी. फिल्म बुरी तरह पिटी. अब अक्षय नई फिल्म 'खेल खेल में' लेकर आ रहे हैं.

अक्षय ने रखा अपनी राय

फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. अक्षय का रिकॉर्ड रहा है कि वो साल में 4-5 फिल्में करते हैं. और ग्राफ पर अगर एक नजर दौड़ाई जाए तो अबतक अक्षय ने फ्लॉप फिल्मों की ही कतार लगाई है.

कोई भी बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हो पाई. 'खेल खेल में' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अक्षय ने फ्लॉप फिल्में देने पर अपनी राय रखी. एक्टर ने कहा- मैं बस यही कहना चाहता हूं कि जो होता है अच्छे के लिए होता है. 

"इतना मैं सोच-विचार नहीं करता. मैं आपको बताऊं. 5 पिक्चरें नहीं चलीं. ऐसे-ऐसे मैसेजेज आते हैं जैसे कि सॉरी यार, लेकिन फिक्र मत कर. सब ठीक हो जाएगा."

"मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आखिर ये क्या है. मैं मरा नहीं हूं. कंडोलेंस वाले टाइप मैसेजेज आते हैं. अरे यार, एक जर्नलिस्ट में मेरे बारे में लिख भी दिया- चिंता मत कर, तू वापसी करेगा."

"मैंने उसको फोन करके कहा कि भाई तू ये क्यों लिख रहा है. मैं गया कहां हूं? इधर ही हूं, काम करता रहूंगा. हमेशा काम करता रहूंगा. चाहे लोग कुछ भी क्यों न बोलें."

"सुबह उठना है, कसरत करनी है, काम पर जाना है, वापस आना है. जो भी कमाता हूं, अपने दम पर कमाता हूं. किसी से कुछ मांगा नहीं है कभी."

"और मैं अपने मरते दम तक काम करता रहूंगा. तब तक करता रहूंगा जब तक कोई मुझे शूट करके गिरा नहीं देता है. बस इतना ही मुझे कहना है."