13 Sept 2024
Credit: Instagram
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड के चेहते कपल में से एक हैं. इन्हें लोग आइडल कपल के तौर पर देखते हैं.
एक पुराने इंटरव्यू में अक्षय ने ट्विंकल संग शादी को लेकर बात की थी. ये भी कहा था कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनकी शादी सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी से होगी.
संसद टीवी को दिए इंटरव्यू में अक्षय ने शादी पर कहा था- मैं सुपरस्टार राजेश खन्ना के ऑफिस उनसे काम मांगने गया था.
'मैंने कभी जिंदगी में नहीं सोचा था कि राजेश खन्ना की बेटी से मेरी शादी होगी. कभी नहीं सोचा था. मैं उनके ऑफिस में फोटो लेकर जाया करता था कि काम दे दो.'
इससे पहले ट्विंकल ने एक व्लॉग शेयर करते हुए बताया था कि उन्होंने अक्षय को दूसरी शादी ना करने की वॉर्निंग दी है. अगर उनके ना रहने पर अक्षय ने दूसरी शादी की, तो वो भूत बनकर उन्हें परेशान करेंगी.
ऐसा ना जाने कितनी बार हुआ है कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना एक-दूसरे संग मस्ती करते देखे गए. फैन्स को इनका यही चुलबुला अंदाज काफी पसंद आता है.
अक्षय और ट्विंकल ने 2001 में गुपचुप तरीके से शादी करके सबको सरप्राइज कर दिया था. शादी के बाद दोनों एक बेटे और बेटी के पेरेंट बने. बेटा का नाम आरव और बेटी का नाम नितारा है.