13 AIG
Credit: Instagram
अक्षय कुमार और करीना कपूर बॉलीवुड की हिट जोड़ी में शुमार होती है, दोनों ने साथ में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं.
दोनों की उम्र में भी काफी गैप है, बावजूद इसके दोनों अच्छे रोमांटिक पेयर माने जाते हैं. इस पर एक बार अक्षय ने जवाब दिया था.
अक्षय ने कहा था- जब मैंने करियर शुरू किया था, करीना तब इतनी छोटी थी कि मैं उसे गोद में उठाकर... उसके साथ खेलता था.
अक्षय ने बताया कि आज वो उनकी हीरोइन हैं, को-स्टार है. दोनों के बीच पर्सनल से ज्यादा प्रोफेशनल रिश्ता भी बन चुका है.
वहीं करीना ने भी इस पर रिएक्ट किया था. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे अक्षय से उनका गहरा नाता है.
करीना ने कहा था- मेरे लिए अक्षय से मिलना जैसे घर आना. वो मेरे लिए परिवार की तरह हैं.
बता दें, अक्षय और करीना के उम्र में 10 साल का फासला है. अक्षय ने करीना की बड़ी बहन करिश्मा के साथ भी कई फिल्मों में काम किया है.
करीना जब छोटी थीं तो अकसर करिश्मा के फिल्म की सेट पर शूटिंग देखने जाया करती थीं. उसी दौरान अक्षय से भी उनका मिलना होता था.
करीना और अक्षय ने गब्बर, गुड न्यूज, कमबख्त इश्क, बेवफा, टशन, अजनबी जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है.