22 जनवरी 2025
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
अक्षय कुमार बॉलीवुड के खिलाड़ी हैं. हर साल एक्टर 3 से 4 फिल्में करते हैं. हालांकि बीते काफी वक्त से उनकी कोई भी फिल्म हिट नहीं हुई है. फिर भी अक्षय ने अपने काम में कमी नहीं की है.
अब अपने नए इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने बताया है कि फिल्मों के लगातार फ्लॉप होने के बावजूद वो क्यों सालभर में ढेरों फिल्में बना रहे हैं.
पिंकविला से बातचीत अक्षय कुमार ने कहा कि किसी भी फील्ड में सक्सेस 70% लक और 30% हार्ड वर्क पर डिपेंड करता है.
अक्षय ने कुछ फिल्मों का उदाहरण दिया जिन्हें क्रिटिक्स ने अच्छा रिस्पॉन्स नहीं दिया था, लेकिन बाद में वो ब्लॉकबस्टर साबित हुईं. वहीं कुछ के साथ उल्टा हुआ. उन्होंने कहा कि सफलता पाने का रास्ता है कि आप काम करते रहो.
एक्टर ने कहा, 'मुझे ये कई लोग पूछते हैं कि आप साल की 4 फिल्में करते हैं. मैं क्यों नहीं करूं? जब मुझे काम मिल रहा है तो मैं क्यों न बोलूं कि मत आ मेरे पास.'
अक्षय ने आगे कहा, 'मैं उन्हें कहता हूं कि काम करते रहो. चीजें बेहतर हो जाएंगी. लेकिन क्वालिटी वर्क करो. अपना बेस्ट दो और काम करते रहो.' उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में अलग एक्टर्स भी हैं, जो 4 साल में एक फिल्म करते हैं और उनका तरीका भी ठीक है.
अक्षय कुमार को जल्द फिल्म 'स्काई फोर्स' में देखा जाने वाला है. इस फिल्म से एक्टर वीर पहाड़िया अपना डेब्यू कर रहे हैं. इसके अलावा अक्षय, 'हाउसफुल 5' और 'जॉली एलएलबी 3' में भी नजर आएंगे.