6 Feb 2024
Credit: Akshay Kumar
बॉलीवुड के एक्शन किंग अक्षय कुमार ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है. महाशिवरात्रि से करीब एक महीने पहले एक्टर महादेव की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं.
फिल्म OMG 2 में भगवान भोलेनाथ के गेटअप में फैंस को इंप्रेस करने वाले अक्षय कुमार अब अपना एक भक्ती गीत लेकर आए हैं, जिसका नाम शंभू है.
सबसे खास बात ये है कि इस गाने को अक्षय ने खुद ही गाया है. गाना रिलीज हो चुका है. गाने में अक्षय का लुक भी बेहद इंटेंस है.
वीडियो में देख सकते हैं कि अक्षय पूरी तरह से भक्ति में डूबे हुए हैं. उन्होंने घाघरा पहनकर डांस किया है. अक्षय के घाघरे में आग भी लगी है.
नाक में नथनी और माथे पर चंदन का टीका लगाए अक्षय का ये रूप देखकर फैंस के रोंगटे खड़े हो गए हैं. एक्टर हाथ में ढोल लेकर फुल जोश में नाचते दिख रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा- देवों के हैं देव, मेरे हर हर महादेव.
अक्षय ने जिस तरह घाघरे में आग लगाकर डांस किया है वो देखकर फैंस के होश उड़ गए हैं. फैंस अक्षय की तारीफ करते नहीं थक रहे. एक यूजर ने अक्षय की तारीफ में लिखा- आग लगा दी.
लेकिन कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो एक्टर को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-क्यों हमारे भोलेनाथ का अपमान कर रहे हो?
दूसरे ने लिखा- महादेव के नाम पर कुछ भी करोगे क्या? ये तो सरासर बेवकूफी है. अन्य यूजर ने लिखा-शिव कम और लड़की ज्यादा लग रहे हो.