'शिवलिंग को गले नहीं लगा सकते', अक्षय कुमार के गाने पर विवाद, बोले- कसूर मेरा नहीं...

27 FEB 2025

Credit: Instagram

अक्षय कुमार का हाल ही में महाकाल चलो गाना रिलीज हुआ था, जिसे रिलीज के साथ ही कंट्रोवर्सी ने भी घेर लिया था. 

अक्षय ने दिया जवाब

गाने में अक्षय शिवलिंग को गले लगाते दिखते हैं. इस पर कहा गया कि गाना बहुत अच्छा है लेकिन इसके विजुअल्स ठीक नहीं हैं. अक्षय शिवलिंग को गले नहीं लगा सकते. भस्म का उपयोग भी सही नहीं है.

इस पर अब अक्षय ने रिएक्ट किया है. उन्होंने अपनी फिल्म कनप्पा के प्रमोशन के दौरान कहा कि मेरे बचपन से पैरेंट्स ने यही सिखाया है कि भगवान हमारे माता-पिता हैं. 

तो अगर आप अपने पैरेंट्स को गले लगाते हो, तो इसमें गलत क्या है? इसमें कोई बुराई है क्या? बिल्कुल भी नहीं है. 

मेरी अगर शक्ति वहां से आती है, तो मेरी भक्ति को अगर कोई गलत समझे तो उसमें मेरा कोई कसूर नहीं है. बस इतना ही है. 

इसी के साथ अक्षय ने महाकुंभ पर भी बात की, वो कुछ दिन पहले प्रयागराज संगम नदी में स्नान करने गए थे. वहां के अरेंजमेंट्स देख वो खुश हुए थे. 

अक्षय बोले- मुझे नहीं लगता कि दुनिया में कोई देश है, जो 60 करोड़ लोगों की भीड़ को 45 दिनों तक हैंडल कर सकता है. काबिल-ए-तारीफ है. 

अक्षय ने आगे कहा कि वहां सब अपने आप चल रहा है और प्यार से चल रहा है. मेरा अनुभव महाकुंभ का बहुत अच्छा था.