22 May 2023
Credit: Credit Name
अक्षय कुमार आज करोड़पति हीरो हैं. लेकिन एक वक्त था जब वो इतने अमीर नहीं थे. 1BHK में रहा करते थे.
आज वो आलीशान घर में रहते हैं. लग्जरी लाइफ जीते हैं. लेकिन अपनी जड़ों को अक्षय आज भी नहीं भूले हैं.
स्टार क्रिकेटर शिखर धवन के टॉक शो 'धवन करेंगे' के पहले एपिसोड में खिलाड़ी कुमार गेस्ट बने हैं.
शो पर एक्टर ने अपनी फैमिली, बच्चों और फिल्मों को लेकर बात की. वो और शिखर रियल लाइफ में भी अच्छे दोस्त हैं.
अक्षय ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि उनकी जिंदगी का हमेशा से एक ही मकसद था, सिर्फ हंसते रहना है.
एक्टर ने कहा- हमारे घर में सिवाय हंसने के कुछ नहीं होता. जब हमारे पास पैसे कम थे, हम 1BHK अपार्टमेंट में रहते थे. जिसका 100 रुपये किराया था.
तब भी हमारा एक ही मकसद था हंसते रहना है. कोई झगड़ा नहीं. मैं था मेरी बहन और मां पापा साथ रहते थे.
हम घर का काम सब लोग मिलकर करते थे. हम बस हंसते थे रोना नहीं था. मैं लोगों से भी कहूंगा अगर आपको सही लगता है तो ये जरूर करें.
खिलाड़ी कुमार की इन बातों ने फैंस का दिल जीत लिया है. शो 'धवन करेंगे' का ये एपिसोड स्ट्रीम हो चुका है.