'एक्ट्रेस से मांगा फोटो, पर Kiss करके भागे 2 लड़के फिर...', अक्षय का खुलासा, बोले- मैं देख रहा था...

25 AUG

Credit: Social Media

अक्षय कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में शुमार हैं. इन दिनों अक्षय अपनी फिल्म 'खेल खेल में' को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई.

अक्षय कुमार का खुलासा

इसी बीच अक्षय कुमार का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रहे हैं कि एक दफा एक फैन ने एक मशहूर एक्ट्रेस को धोखे से Kiss कर लिया था. 

अक्षय ने किस्सा सुनाते हुए कहा कि दो फैंस एक एक्ट्रेस के पास आए और बड़े प्यार से फोटो मांगने लगे. उस वक्त अक्षय सामने ही बैठे थे.

एक लड़का फोन में पिक्चर क्लिक कर रहा था और दूसरा एक्ट्रेस संग पोज दे रहा था. 

लेकिन पिक्चर के लिए पोज देते समय लड़के ने एक्ट्रेस को गाल पर Kiss कर लिया और फिर दोनों लड़के तेजी से अगल-अलग डायरेक्शन में भाग गए.

अक्षय ने आगे बताया कि सिक्योरिटी गार्ड भी कंफ्यूज हो गया. उसको ये समझ ही नहीं आया कि मैं फोटो क्लिक करने वाले  लड़के को पकड़ने जाऊं या फिर जो Kiss करके भागा है उसे पकड़ने जाऊं.

ये सुनकर रणवीर सिंह भी शॉक्ड नजर आए. उन्होंने कहा- ये देखो...ये बदमाशी है.

वायरल वीडियो पर लोग भी कमेंट करके अपनी राय दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये ट्रॉमेटाइजिंग है. दूसरे ने लिखा- इसे मोलेस्टेशन कहते हैं.