Top News: 27 साल छोटी एक्ट्रेस संग अक्षय का रोमांस, 2 बच्चों के पिता संग साई का अफेयर?

27 July 2024

Credit: Instagram

इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में बिग बॉस का बज रहा. इसके अलावा टिशा कुमार की मौत से सन्नाटा पसरा. जानें और क्या खास हुआ.

टॉप एंटरटेनमेंट न्यूज

एल्विश यादव के खिलाफ वाराणसी में शिकायत दर्ज हुई है. उनपर काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्र में फोटो खिंचवाने का आरोप है.

कोरियोग्राफर फराह खान की मां का निधन हो गया है. वो कई दिनों से बीमार चल रही थीं. 2 हफ्ते पहले उन्होंने आखिरी जन्मदिन मनाया था.

दलजीत कौर को केन्या की कोर्ट से राहत मिली. पति निखिल उन्हें और उनके बेटे को घर से बेदखल नहीं कर सकते. ना उनका सामान बाहर कर सकेंगे.

खबरें हैं एक्ट्रेस साई पल्लवी किसी शादीशुदा हीरो को डेट कर रही हैं, जिसके दो बच्चे भी हैं. एक्ट्रेस ने अटकलों पर चुप्पी नहीं तोड़ी है.

अनन्या पांडे और हार्दिक पंड्या के डेट करने की खबरें हैं. लेकिन इंसाइडर के मुताबिक, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. अफेयर की न्यूज बेबुनियाद है.

फिल्म सरफिरा में राधिका मदान ने 27 साल बड़े अक्षय संग रोमांस किया है. उनकी केमिस्ट्री की सबने तारीफ की है.

राधिका के मुबातिक, ऐज डिफरेंस अजीब नहीं लगा क्योंकि उनके किरदार का कनेक्शन गहरा है. यही उनकी केमिस्ट्री का अट्रैक्शन है.

पूर्व एक्टर कृष्ण कुमार की बेटी टिशा कुमार का कैंसर की वजह से 21 साल की उम्र में निधन हुआ. उनके परिवार पर गमों का पहाड़ टूटा है.