3 साल में अक्षय की 9वीं फ्लॉप बनेगी 'सरफिरा', खतरे में खिलाड़ी कुमार का स्टारडम

15 जुलाई 2024

क्रेडिट: सोशल मीडिया 

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार लॉकडाउन के बाद से लगातार बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रहे हैं. उनकी लेटेस्ट फिल्म 'सरफिरा' इस लिस्ट को लंबा करती नजर आ रही है. 

अक्षय ने लगाई फ्लॉप की झड़ी 

'सरफिरा' शुक्रवार को रिलीज हुई. पहले वीकेंड में फिल्म 12 करोड़ ही कमा सकी है. यहां से हिट होना तो दूर की बात है, फिल्म के लिए 'फ्लॉप' का टैग बचाना भी मुश्किल है. 

लॉकडाउन के बाद अक्षय की फ्लॉप फिल्मों की झड़ी 'बेल बॉटम' (2021) से शुरू हुई. थिएटर्स खुलते ही रिलीज हुई ये फिल्म 30 करोड़ ही कमा सकी.

'सूर्यवंशी' की कामयाबी के बाद आई अक्षय की बिग बजट फिल्म 'बच्चन पांडे' (2022) इंडिया में 50 करोड़ नेट कलेक्शन भी नहीं कर सकी. 

अक्षय के करियर की एकमात्र पीरियड ड्रामा 'सम्राट पृथ्वीराज' (2022) का बजट 300 करोड़ बताया गया था. ये फिल्म 68 करोड़ का नेट कलेक्शन ही कर सकी. 

2022 में अक्षय की तीसरी फिल्म 'रक्षा बंधन', 50 करोड़ भी नहीं कमा सकी. ये फिल्म 44 करोड़ कमाकर फ्लॉप हो गई. 

अक्षय की 'राम सेतु' (2022) का बजट 150 करोड़ बताया गया था. पर बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म 71 करोड़ रुपये कमाकर धराशायी हो गई.

2023 में अक्षय ने फिर फ्लॉप से शुरुआत की. इमरान हाशमी के साथ उनकी फिल्म 'सेल्फी' सिर्फ 17 करोड़ कलेक्शन कर पाई और डिजास्टर साबित हुई. 

2023 में ही अक्षय के स्पेशल अपीयरेंस वाली 'OMG 2' तो हिट रही. मगर उनके लीड रोल वाली 'मिशन रानीगंज' 34 करोड़ ही कमा पाई और फ्लॉप हो गई. 

अक्षय ने 350 करोड़ में बनी 'बड़े मियां छोटे मियां' के साथ 2024 की शुरुआत की. ये फिल्म सिर्फ 65 करोड़ कमाकर डिजास्टर साबित हुई.  

'सरफिरा' ने जैसी शुरुआत की है, ये 3 साल में अक्षय की 9वीं फ्लॉप बनने जा रही है.