4 Mar 2025
Credit: Instagram
अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी की जोड़ी 90s की सुपरहिट जोड़ियों में से एक रही है. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है.
Credit: Credit name
साल 1994 में आई फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' में दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. फिल्म का गाना 'चुरा के दिल मेरा...' उस वक्त सुपर-डुपर हिट हुआ था.
Credit: Credit name
आज भी ये गाना लोगों का फेवरेट है. वहीं, अब 31 साल बाद 'चुरा के दिल मेरा...' गाने को अक्षय और शिल्पा शेट्टी ने फिर री-क्रिएट किया है.
Credit: Credit name
दरअसल, अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी बीते दिन एक इवेंट में पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने आइकॉनिक सॉन्ग 'चुरा के दिल मेरा...' को रीक्रिएट किया और अपनी मैजिकल परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत लिया.
Credit: Credit name
दोनों ने फुल एनर्जी के साथ गाने का हुक स्टेप किया. अक्षय शुरआत में हुक स्टेप भूल गए थे, लेकिन फिर शिल्पा शेट्टी को देखकर वो डांस करने लगे.
Credit: Credit name
सालों बाद अक्षय और शिल्पा को साथ परफॉर्म करता देख फैंस का दिल खुशी से बागबाग हो गया है. दोनों के डांस का वीडियो इंटरनेट पर वायरल है.
Credit: Credit name
वीडियो पर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि शिल्पा-अक्षय को साथ डांस करता देखकर ट्विंकल खन्ना को जलन होगी.
Credit: Credit name