'कैसे हो भाई?' इवेंट में अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, मिलाया हाथ, वायरल हुआ मोमेंट

16 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अक्षय कुमार बॉलीवुड के खिलाड़ी हैं. उन्हें इन दिनों अलग-अलग इवेंट्स में देखा जा रहा है. हाल ही में एक इवेंट के दौरान एक्टर की मुलाकात पीएम मोदी से हुई.

पीएम मोदी से मिले अक्षय

सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक वीडियो वायरल हो रही है. इसमें दोनों को हाथ मिलाते और एक दूसरे का हालचाल लेते देखा जा सकता है.

इस मुलाकात का फोटो खुद अक्षय कुमार ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फोटो में उन्हें मुस्कुराते हुए पीएम मोदी का हाथ पकड़े देखा जा सकता है.

अक्षय ने इसके साथ लिखा, 'नए भारत की बढ़ोतरी पर पीएम नरेंद्र नोंदी जी की प्रेरणादायक बातों को सुनने का मौका मिला.'

इवेंट से सामने आई वीडियो में पीएम मोदी, अक्षय कुमार के पास जाते हैं और उनसे उनका हाल पूछते हैं. मोदी कहते हैं- कैसे हो भाई?'

इसके बाद वो एक्टर अपना हाल उन्हें बताते हैं. दोनों की ये बातचीत हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2024 के दौरान हुई. पीएम मोदी ने यहां यूएस के एक्स स्टेट सेक्रेटरी जॉन केरी से भी मुलाकात की.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अक्षय इन दिनों 'जॉली एलएलबी 3' और 'हाउसफुल 5' पर काम कर रहे हैं. 2025 में एक्टर फिर पर्दे पर धूम मचाने आएंगे.