8 Sept
Credit: Yogen Shah
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार जितने शानदार एक्टर हैं उतने ही बेहतरीन फैमिली मैन भी हैं.
अक्षय अपने परिवार के काफी क्लोज हैं. वो अक्सर अपनी पत्नी ट्विंकल और बेटी संग टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं.
अब अक्षय कुमार को एयरपोर्ट पर पत्नी ट्विंकल और लाडली बेटी नितारा संग स्पॉट किया गया.
अक्षय और ट्विंकल की बेटी नितारा को देखकर फैंस उनकी क्यूटनेस पर दिल हार बैठे.
अक्षय कुमार की बेटी बड़े होकर बिल्कुल अपनी मां ट्विंकल की परछाई लगती हैं. नितारा की मासूमियत फैंस का दिल जीत रही है.
नन्ही नितारा एयरपोर्ट पर डेनिम और क्यूट स्वेटशर्ट में नजर आईं. ओपन हेयर में वो काफी प्यारी लगीं.
ट्विंकल खन्ना जींस, टी-शर्ट और जैकेट में कूल लुक में नजर आईं. ब्लैक सनग्लासेस पहनकर उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया.
अक्षय कुमार भी कैजुअल लुक में छा गए. परिवार संग उनका बॉन्ड देखने लायक है. एक्टर अपनी फैमिली को प्रोटेक्ट करते दिखे.
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर आखिरी बार फिल्म 'खेल खेल में' दिखे थे. 'स्त्री 2' में उनका कैमियो था. अक्षय की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं.