500 रु. किराया देकर जिस घर में रहे अक्षय, अब बनेंगे उसके मालिक, खरीदेंगे 2BHK फ्लैट

8 April 2024

Credit: Instagram

अक्षय कुमार बड़े बॉलीवुड स्टार हैं, लेकिन एक वक्त वो मिडिल क्लास फैमिली से थे. चांदनी चौक में पले बढ़े अक्षय ने मुंबई जाकर अपनी पहचान बनाई.

अक्षय को याद आए पुराने दिन

फिल्मों में अपनी जगह बनाने के लिए काफी स्ट्रगल किया. कई फिल्में पिटीं लेकिन उनका हौसला नहीं. आज इंडस्ट्री में उनका कद काफी बड़ा है.

सुपरस्टार होने के बावजूद वो अपनी जमीन से जुड़े हुए हैं. बॉलीवुड के हंबल स्टार्स में उनकी गिनती होती है. पुराने दिनों की यादों को वो आज भी संजोए हैं.

Ranveer allahbadia के पॉडकास्ट में अक्षय ने बताया वो आज भी अपने पुराने घर और स्कूल जाते हैं. बीते समय की उन जगहों पर जाकर उन्हें अच्छा एहसास होता है.

अक्षय ने कहा- हर महीने मैं वहां (सायन कोलीवाड़ा) जरूर जाता हूं जहां मैं रहता था. फिर स्कूल और वहां मौजूद चर्च में जाता हूं.

वहां जाकर ये फीलिंग आती है कि यहां से मैं आया था. उस जगह के साथ एक बॉन्डिंग... ये सब मेरे लिए बहुत जरूरी है.

अक्षय ने कहा उन्हें नहीं पता वो वहां क्यों जाते हैं. इसके पीछे क्या साइकोलॉजी है. बस उन्हें वहां जाना अच्छा लगता है.

उन्होंने कहा- मुझे अच्छा लगता है अपने पुराने घर में जाना, क्योंकि मुझे आज भी याद है जब हम रहते थे पापा 9-6 बजे तक काम करते थे.

शाम को 6 बजे जब पापा घर आते थे तो मैं और मेरी बहन खिड़की पर खड़े होकर उनका इंतजार करते थे. मैं उन चीजों के टच में रहना चाहता हूं.

हम किराए के घर के 500 रुपये देते थे. मुझे पता चला उस बिल्डिंग को रेनोवेट किया जा रहा है. मैंने उनसे कहा मैं तीसरा फ्लोर खरीदना चाहता हूं. वहां हम रहते थे.

वर्कफ्रंट पर एक्टर की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां 11 अप्रैल को रिलीज हो रही है. इसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी नजर आएंगे.