28 फरवरी 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के साथ बड़े पर्दे पर छाने की तैयारी कर रहे हैं. पिक्चर का नया गाना मस्त मलंग झूम रिलीज हो गया है.
इस गाने में दोनों को पार्टी में डांस करते देखा जा सकता है. दोनों स्टार्स मस्ती के माहौल में कदम से कदम मिलाते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो वायरल हो गया है.
गाने के वीडियो में अक्षय और टाइगर के डांस पर यूजर्स की नजर जा रही हैं. ऐसे में लोग नोटिस कर रहे हैं कि सुपरहिट फिल्म RRR के ऑस्कर विनर गाने 'नाटू नाटू' के स्टेप्स से एक्टर्स के स्टेप्स मिलते हैं.
akshay kumar tiger shroff bade miyan chote miyan 4
akshay kumar tiger shroff bade miyan chote miyan 4
'नाटू नाटू' गाने में राम चरण और जूनियर एनटीआर जबरदस्त डांस स्टेप्स करते नजर आए थे. अब अक्षय और टाइगर को भी कुछ वैसा ही डांस करते देखा जा सकता है.
ऐसे में बहुत-से यूजर्स अक्षय और टाइगर को कॉपी कैट बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कोरियोग्राफर को नौकरी से निकाल दो.' दूसरे ने लिखा, नाटू नाटू 144p.'
naatu naatu ram charan
naatu naatu ram charan
इस गाने में अक्षय कुमार के साथ सालों बाद सोनाक्षी सिन्हा नजर आई हैं. ऐसे में दोनों की जोड़ी को फिर से देखकर फैंस काफी खुश हैं. यूजर्स ने उन्हें बेस्ट जोड़ी बता दिया है.
फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां', इस साल अप्रैल के महीने में ईद के दिन रिलीज होगी. इसमें अक्षय और टाइगर सोल्जर का किरदार निभाते नजर आएंगे.