अक्षय कुमार ने छुए अमिताभ बच्चन के पैर, बेटी नितारा संग चहकते आए नजर, फिदा हुए फैंस

16 Feb 2025

Credit: Instagram

इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL ) का फाइनल मैच 15 फरवरी की शाम महाराष्ट्र के ठाणे में खेला गया. इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर और अक्षय कुमार जैसे दिग्गज सितारे नजर आए. 

अक्षय से खुश फैंस

ISPL से सितारों के कई खास वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर फैंस का दिन बन गया है. 

एक वीडियो में खिलाड़ी अक्षय कुमार बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के पैर छूते दिखाई दिए. अक्षय, अमिताभ को गले लगाकर उनके साथ चिट-चैट करते हुए भी नजर आए. 

अक्षय और अमिताभ बच्चन की बॉन्डिंग फैंस का दिल जीत रही है. अक्षय ने जिस तरह लेजेंडरी स्टार बिग बी को रिस्पेक्ट दी, उस चीज ने फैंस का दिल जीत लिया है. 

अक्षय कुमार के साथ ISPL मैच में उनकी लाडली बेटी नितारा भी स्पॉट हुईं. एक वीडियो में अक्षय-बेटी संग बैठे नजर आ रहे हैं.

अक्षय और नितारा एक दूसरे संग बात करते हुए चहकते नजर आए. पापा संग नितारा काफी मस्ती के मूड में दिखाई दीं. उनकी मिलियन डॉलर स्माइल से जाहिर है कि नितारा पापा की कंपनी को कितना ज्यादा एन्जॉय कर रही हैं. 

बेटी संग अक्षय का ये वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. फादर-डॉटर का क्यूट बॉन्ड फैंस का दिल जीत रहा है 

अक्षय-ट्विंकल की बेटी को देखकर फैंस का भी दिन बन गया है. फैंस का कहना है कि नितारा बिल्कुल अपनी मां ट्विंकल खन्ना की कार्बन कॉपी हैं. 

नितारा की तारीफ में एक यूजर ने लिखा- नितारा तो मां की तरह हैं. दूसरे ने लिखा- अक्षय-ट्विंकल की बेटी बहुत खूबसूरत है. वहीं, कई लोग नितारा को छोटी ट्विंकल खन्ना भी बोल रहे हैं. वैसे आपका क्या कहना है?